दरभंगा, मई 14 -- एस. एस. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कर्जापट्टी, दरभंगा, जो की सी. बी. एस. ई. द्वारा आयोजित 2025 की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षा में यहाँ के छात्र छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है। उक्त बातें विद्यालय निदेशक डॉ. उपेन्द्र कुमार के द्वारा कही गई । बारहवीं की परीक्षा 2025 में विद्यालय में प्रथम जीशान अहमद आजाद (96.6%), द्वितीय विजय कुमार (92.2%), तृतीय अभिनव कुमार (92%), चतुर्थ गोपी चौधरी (91.6%), पंचम ईशा कुमारी (91.4%), तथा दसवीं की परीक्षा 2025 में विद्यालय में अदिति कुमारी (95.2%), द्वितीय प्रज्ञा कुमारी (92%), आकांक्षा कुमारी (91.2%), शुभम कुमार (87.6%)स्थान प्राप्त किया I सभी सफल छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य ई. अजय कुमार एवं निदेशक डॉ. उपेन्द्र कुमार ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...