कटिहार, अगस्त 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सरकारी स्कूलों में अब ऐसे बच्चों की पहचान की जाएगी जो बोलने, पढ़ने या सीखने में सामान्य बच्चों की तरह तेज़ नहीं हैं। अक्सर कक्षा में पढ़ाई को न समझ पाने वाले बच्चों को 'बुद्धु कहकर टाल दिया जाता है, लेकिन असल में वे स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबिलिटी (एसएलडी) से जूझ रहे होते हैं। यह समस्या बुद्धि को प्रभावित नहीं करती, बल्कि पढ़ने, लिखने और गणितीय समझ में कठिनाई पैदा करती है। एसएलडी की पहचान के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शिक्षकों के लिए विशेष कोर्स मॉड्यूल तैयार किया है। इसके तहत कटिहार समेत सभी जिलों के डीईओ को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। अब 15 सितंबर तक सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का इस कोर्स में नामांकन अनिवार्य किया गया है। मिलेगा सही मार्गदर्शन जारी गाइडलाइ...