आदित्यपुर, अगस्त 28 -- चांडिल। मतदाता सूची के विशेष गहण पुनरीक्षण (एसआईआर) को तत्काल रद्द करने की मांग को लेकर सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) चांडिल अनुमंडल कमेटी ने गुरुवार को एसडीओ के माध्यम महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। एस.यू.सी.आई(सी) के अनुमंडल सचिव अनंत कुमार महतो ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में कई त्रुटियां और खामियां है। जिसके कारण लाखों मतदाताओं का नाम सूची से हट जाने का खतरा है। इस प्रक्रिया में अपनाए जा रहे कुछ तरीके संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों के विपरीत है। इसके परिणाम हमारे देश के परिप्रेक्ष्य में भयावह होंगे। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि इस विषय का संज्ञान लेते हुए और संबंधित अधिकारियों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को तत्काल रद...