आगरा, दिसम्बर 2 -- एसआईआर सर्वे को लेकर प्रशासन के साथ साथ राजनीतिक दल भी जुट हैं। राजनीतिक दल के कार्यकर्ता मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाने में सहयोग कर रहे हैं। भाजपा, सपा, बसपा कांग्रेस ने मंगलवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सहायता शिविर लगाकर प्र-पत्रों के जमा कराया है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर अभियान में प्रशासन के साथ-साथ राजनीतिक दल भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। एसआईआर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना है। प्रशासनिक अधिकारी बूथ लेवल अधिकारियों के माध्यम से घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने और सत्यापन का कार्य करवा रहे हैं। वहीं राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी के सथ कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गांव गांव सहायता शिविर लगाकर मतदाताओं प्र-पत्र बनवाने में सहयोग कर र...