बदायूं, मार्च 1 -- विज्ञान दिवस की पूर्व संध्या पर एस्सेल ओडियन पब्लिक स्कूल, उझानी में आयोजित एस्सेल साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। आयोजन में 112 से अधिक प्रतिभागियों ने अपने अनूठे और नवाचारपूर्ण मॉडलों का प्रदर्शन किया। जिससे विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला। विद्यालय प्रबंधक सुधांशु गुप्ता ने शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि मुरली मनोहर सिंघल ने विद्यार्थियों के उत्साह और उनकी वैज्ञानिक सोच की सराहना की। इस्बाह नदीम ने प्रथम पुरस्कार (साइकिल) प्राप्त की। पारस कुमार, अनन्या शर्मा, सुकृति अग्रवाल, अंश कुमार, मानवी श्रीवास्तव समेत कई छात्रों ने आकर्षक पुरस्कार जीते। लकी ड्रॉ प्राइज वीर राठौर, परिधि वार्ष्णेय, आयुष वर्मा, मानवी श्रीवास्तव, अंश साहू, विनायक साहू को प्राप्त हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...