अल्मोड़ा, नवम्बर 21 -- रानीखेत। आंदोलनरत उपनल और अन्य सरकारी कर्मचारियों पर एस्मा लागू किए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा उपनल एवं अन्य सरकारी कर्मचारी जायज मांगों, वेतन विसंगतियों का समाधान, सेवा शर्तों में सुधार, कार्यस्थल की सुरक्षा तथा स्थायीकरण जैसी मूलभूत जरूरतों को लेकर लंबे समय से लोकतांत्रिक ढंग से आंदोलनरत हैं। लेकिन सरकार उन पर एस्मा लागू कर रही है। कर्मचारियों पर दमनकारी नीति अपना रही है। कर्मचारियों की आवाज को दबाने का कार्य सरकार कर रही है। जो कि चिंताजनक है। ज्ञापन देने वालों में पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवंत नेगी, कॉर्डिनेटर कुलदीप कुमार, विनीत चौरसिया, मीडिया प्रभारी सोनू सिद्दीकी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...