जामताड़ा, जुलाई 14 -- एस्बेस्टस व दीवार तोड़कर आभूषण दुकान से चोरी का असफल प्रयास करमाटांड़,प्रतिनिधि। अज्ञात चोर ने बीती रात करमाटांड़ सुभाष चौक स्थित आभूषण दुकान का एस्बेस्टस व दीवार तोड़कर चोरी की कोशिश की। हालांकि आभूषण दुकान से चोरी करने की नियत से घुसे अज्ञात चोरों का सफलता हासिल नहीं हुई। यानी दुकान से चोरी कर कोई सामान नहीं ले जा सका। वहीं 13 जुलाई को पीड़ित दुकानदार महेंद्र प्रसाद वर्मा ने करमाटांड़ थाना में लिखित शिकायत देकर दुकान का एस्बेस्टस व दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों के प्रवेश करने की सूचना दी है। यह सूचना पाकर करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वह 12 जुलाई की संध्या 7:00 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गए। 13 जुलाई की सुबह जब...