हाजीपुर, नवम्बर 11 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र बिदुपुर थाने के बिदुपुर बाजार स्थित आयुष साड़ी सेंटर में एस्बेस्टस काट कर दुकान में रखे लगभग दो लाख रुपये चुरा लिया गया। चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का सेट भी नोंच लिया। घटना रविवार की देर रात की हुई। सूचना पर पहुंची बिदुपुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई। आयुष साड़ी सेंटर में हुए चोरी की घटना कई सवाल खड़े कर रही है। बताया गया है कि आयुष साड़ी सेंटर के सटे तीन दुकानों में पूर्व में भी ठीक इसी तरह चोरी की घटना घटी। बताया गया कि आयुष साड़ी सेंटर में चोरी की घटना पर जब अगल बगल के दुकानदार जुटे तो गल्ला का ताला टूटा हुआ नहीं था और पुलिस के आने के बाद गल्ला का ताला टूटा हुआ दिखा मालूम हो कि बीते तीन नवम्बर को मैनेजर के मिठाई दुकान, गौरीशंकर उर्फ मिंटू के चोकर दुकान एव स्वर्णिका फैंसी हैंडलूम एवं साड़ी स...