रांची, अगस्त 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के न्यू पीपर टोली स्थित राज मोबाइल का एस्बेस्टस काटकर चारों ने नगदी समेत करीब पांच लाख रुपए का मोबाइल चुरा लिया। घटना 25 अगस्त देर रात की है। संचालक बब्लू कुमार ने अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सिमलिया निवासी बब्लू कुमार ने पुलिस को बताया कि वह 25 अगस्त की रात साढ़े आठ बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। 26 अगस्त की सुबह जब वह दुकान खोले तो देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा पड़ा था। रैक में रखे सारे मोबाइल, हेडफोन, चार्ज, एयरवर्ड आदि गायब थे। यहां तक कि कैश काउंटर में रखे 84 सौ रुपए भी नहीं थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...