गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के प्रतिष्ठित एस्प्रा ज्वैलर्स में स्टॉक मिलान के दौरान बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। ज्वैलर्स के स्टॉक रजिस्टर और वास्तविक आभूषणों के मिलान के समय लगभग 300 ग्राम सोना कम पाया गया। इसकी जानकारी मिलते ही दुकान प्रबंधन में हड़कंप मच गया और मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मैनेजर अंकित सिंह ने कैंट थाना पहुंचकर पूरे मामले की विस्तृत शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक की नियमित जांच के दौरान जब आभूषणों का मिलान किया गया तो 300 ग्राम की कमी सामने आई। गायब हुए सोने की अनुमानित बाजार कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। मैनेजर ने आशंका जताई है कि यह मामला किसी अंदरूनी व्यक्ति द्वारा सुनियोजित तरीके से की गई चोरी का भी हो सकता है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच...