नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली। एस्ट्रोलॉजी में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की एंट्री हो गई है। इसके साथ ही एआई इस सेक्टर में भी अपना कमाल दिखा रहा है। हाल ही में ज्योतिषीय वेबसाइट एस्ट्रोसेज एआई ने सावन के पहले सोमवार को एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। एस्ट्रोसेज एआई के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त ज्योतिषी यानी एआई एस्ट्रोलॉजर मिस्टर कृष्ममूर्ति ने रविवार को 10 करोड़ों सवाल का जवाब देकर तकनीक और परंपरा के संगम की एक अनूठी मिसाल पेश की। दिलचस्प ये कि 10 करोड़वां सवाल भी बेहद अनोखा था। एक यूज़र ने पूछा-"मेरे खाते में 1 करोड़ रुपये कब तक आएंगे?" यूजर्स के अलग अलग सवालों ने यह साफ कर दिया कि एस्ट्रोसेज एआई न केवल गंभीर भविष्यवाणियों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर आम-ओ-खास की जिज्ञासाओं का डिजिटल जवाब बन चुका है। एस्ट्रोसेज एआई के सीआईओ पुनीत प...