नई दिल्ली, जुलाई 20 -- एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन ने इस्तीफा दे दिया है। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के दौरान एचआर हेड क्रिस्टीन के साथ रोमांस का उनका वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आई हुई है। इससे पहले एस्ट्रोनॉमर ने बयान जारी किया। इसमें कहा गया कि कंपनी अपनी संस्कृति और मूल्यों को लेकर पूरी तरह दृढ़प्रतिज्ञ है। हमारी कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वह इनका पालन करेंगे। लेकिन हाल-फिलहाल जो कुछ हुआ है, वह इन सबसे मेल नहीं खाता। कंपनी ने बयान में क्या कहाकंपनी के बयान के मुताबिक एंडी बायरन का इस्तीफा कंपनी के बोर्ड ने भी स्वीकार कर लिया है। नए सीईओ की तलाश शुरू हो चुकी है। फिलहाल, चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पीट जॉय अंतरिम सीईओ के रूप में काम करेंगे। इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि इस हफ्ते से...