गुड़गांव, जून 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-70ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन सोसाइटी के निवासियों को मलेरिया फैलने का डर सता रहा है। इस सोसाइटी के आसपास टैंकरों के माध्यम से सीवर का गंदा पानी फैंका जा रहा है। जिला उपायुक्त कार्यालय में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने का आरोप आरडब्ल्यूए ने लगाया है। इस सोसाइटी में करीब 700 परिवार रहते हैं। रोजाना 10 से 12 गंदे पानी के टैंकर इस सोसाइटी के आसपास खाली पड़ी जमीन पर गंदा पानी डालकर जाते हैं। अब गंदे पानी का तालाब बन गया है। इससे भयंकर बदबू उठती है। पर्यावरण के अलावा भूमि और भूजल प्रदूषित हो रहा है। स्थानीय आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने 10 दिन पहले इस मामले में जिला उपायुक्त को शिकायत दी थी। जिला उपायुक्त ने हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और नगर एवं ग्राम नियोजन विभ...