गाज़ियाबाद, सितम्बर 28 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक्सप्रेस गार्डन सोसाइटी में कार्यरत एस्टेट प्रबंधक से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित ने सोसाइटी में रहने वाले चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक्सप्रेस गार्डन सोसाइटी में कार्यरत एस्टेट प्रबंधक अभिषेक तिवारी के अनुसार 16 सितंबर की सुबह करीब साढ़े दस बजे वह गेट नंबर एक से दो की तरफ जा रहे थे। तभी सोसाइटी में रहने वाले एके जैन ने उन्हें रोकते हुए हमेशा उल्टे काम करने की बात कही। इस पर उन्होंने आरडब्ल्यूए के अनुसार काम करने की बात कहते हुए सफाई दी। आरोप है कि इस पर एके जैन भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए उनका कॉलर पकड़ लिया। आरोप है कि मौके पर मौजूद गार्ड और महिला गार्ड ने उनको छुड़ाया लेकिन, एके जैन ने कॉल करके अपने साथी राजीव पु...