पीलीभीत, मई 15 -- नेहरू ऊर्जा उद्यान में मानकों से इतर कराए गए कार्यों के आरोपों की जांच करने के लिए जांच टीम अचानक पहुंची। शिकायतकर्ता और जांच टीम ने डायग्राम को लेकर चर्चा की। मौके पर पुरानी ईंटों को लगाए जाने और वर्तमान एस्टीमेट मुहैया न होने से जांच आगे नहीं बढ़ सकी। ऐसे में टीम लौट गई। बताया गया है कि गुरुवार को टीम ने एस्टीमेट मांगा है। जिससे पुरानी ईंटों को चेक किया जा सके। पिछले दिनों गन्ना राज्यमंत्री के नगर पालिका परिषद में नामित प्रतिनिधि राकेश सिंह ने नगर पालिका परिषद के कार्य प्रस्तावों व कार्ययोजना को लेकर सवाल उठाते हुए शिकायतें की थीं। इस पर डीएम ने शपथ पत्र मिलने पर जांच समिति का गठन किया गया था। इसमें सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, जल निगम के अभियंता, बिजली विभाग के अभियंता और लोनिवि के अभियंता शामिल हैं। इसी क्रम में ...