दरभंगा, मार्च 8 -- बहेड़ी। प्रखंड क्षेत्र के हावीडीह गांव में दरभंगा के मनरेगा लोकपाल अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पथ निर्माण विभाग बेनीपुर के सहायक अभियंता पुरुषोत्तम कुमार चौधरी व अनिल कुमार, स्थानीय क्षेत्र संगठन अभियंत्रण दरभंगा टू के कार्यपालक अभियंता नीरज कुमार ने पीओ प्रशांत मोहन ठाकुर तथा पूर्व पीओ गोपाल कृष्ण के मौजूदगी में हावीडीह मध्य पंचायत के मनरेगा से किए गए विभिन्न योजनाओं का गुरुवार की जांच पड़ताल की। मनरेगा योजनाओं में कई गड़बरियां पायी गयी। लोकपाल ने कहा कि प्रथम दृश्टया योजना मनरेगा नियम व एस्टीमेट के हिसाब से काम नहीं किया गया है। हावीडीह गांव के भोला बाबा स्थान में मोटा गिट्टी के बदले जीरा गिट्टी से ढलाई कार्य किया गया था। जगह-जगह खुदाई करके जांचने पर एक, डेढ, दो तथा चार इंची ढलाई की मोटाई मापी गयी। वहीं उत्क्रमित माध्य...