गुड़गांव, जुलाई 3 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सोहना के सेक्टर-36 स्थित एस्टर एवेन्यू-36 का नया ड्रॉ विवाद में फंस गया है। पुराने ड्रॉ के सफल आवेदकों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में नए ड्रॉ के खिलाफ याचिका दायर कर दी है। इसको लेकर अब तक बिल्डर ने नए ड्रॉ के सफल आवेदकों को आवंटन पत्र जारी नहीं किया है। हाईकोर्ट में मामले की अगली सुनवाई नौ जुलाई को होगी। पिछले साल नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने एस्टर एवेन्यू 36 सोसाइटी को लेकर आवेदन आमंत्रित किए थे। ड्रॉ के लिए 51586 आवेदन पहुंचें थे, लेकिन करीब 2200 आवेदकों के बीच ड्रॉ हुआ। सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी के चलते सिर्फ उन्हीं आवेदकों का ड्रॉ में फ्लैट निकला, जिन्होंने सोहना शहर अपने आवेदन में भरा था। मामला सामने आया तो नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने एक कमेटी का गठन किया। कमेटी की रिपोर्ट के आधा...