कोडरमा, जनवरी 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर साइबर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जयनगर थाना क्षेत्र के मोदी मुहल्ला में एक व्यक्ति अपने घर से मोबाइल फोन के जरिए "नवी मुंबई कॉल गर्ल एस्कॉर्ट सर्विस" के नाम पर लोगों को कॉल कर लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी कर रहा है। जयनगर थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। छापेमारी के दौरान सोनु कुमार (उम्र लगभग 30 वर्ष), पिता स्व. कारू राम, निवासी जयनगर मोदी मुहल्ला, थाना जयनगर, जिला कोडरमा को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को देखकर आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से मोबाइल फोन, बड़ी संख्या में सिम कार्ड, बैंक ख...