रांची, दिसम्बर 7 -- रांची। एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद चुनाव के विजेताओं की घोषणा की गई। स्कूल के हेड ब्वॉय के रूप में अमन कांत और हेड गर्ल के रूप में अनम आफताब चुनी गईं। विजयी प्रतिभागियों को बैज पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्र परिषद के सदस्यों ने विद्यालय और विद्यार्थियों के हित में अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करने की शपथ ली। समारोह में डिप्टी हेड बॉय, डिप्टी हेड गर्ल, तथा विभिन्न हाउस के कैप्टन और वाइस कैप्टन का चयन भी किया गया। प्राचार्य शादान आलम, उप प्राचार्य विकास भार्गव, और निदेशक कुणाल कश्यप ने छात्र परिषद के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...