नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का संबोधन इस बार केवल वैश्विक राजनीति पर नहीं, बल्कि कुछ तकनीकी गड़बड़ियों पर भी सुर्खियों में रहा। ट्रंप ने सभा में प्रवेश के दौरान और भाषण देते समय जिन समस्याओं का सामना किया, उनका उन्होंने मजाकिया अंदाज में जिक्र किया। कार्यक्रम में पहुंचने के दौरान ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप जिस एस्केलेटर से ऊपर जा रहे थे, वह बीच रास्ते में अचानक रुक गया। मजबूर होकर उन्हें और उनके सहयोगियों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ा। इसके बाद भाषण की शुरुआत में ही टेलीप्रॉम्प्टर ने काम करना बंद कर दिया। ट्रंप ने तब अपने छपे हुए नोट्स के आधार पर भाषण जारी रखा। इस दौरान उन्होंने कहा, "संयुक्त राष्ट्र से मुझे दो ही चीजें मिलीं। एक खराब एस्केलेटर और एक खराब टेलीप्रॉ...