हरिद्वार, मई 27 -- ओम पुल के पास बने एस्केप चैनल से कनखल होकर निचले क्षेत्र में गुजरने वाली छोटी गंगा नहर का जलस्तर मंगलवार सुबह बढ़ गया। इस कारण कनखल की सड़कों पर जलभराव हो गया। नहर का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा। साथ ही कनखल के विभिन्न घाट पानी में डूब गए। ऊपरी क्षेत्र से करीब 2700 क्यूसेक पानी की निकासी होने के बाद एस्केप चैनल पर पानी का स्तर बढ़ गया था। मंगलवार को कनखल के संन्यास रोड और शंकराचार्य चौक से कनखल चौक रोड पर नहर का पानी बहने लगा। इस दौरान लोगों के घरों और आश्रमों में भी नहर का पानी भर गया। क्षेत्र से आवाजाही करने वाले लोग सड़क पर पानी भरने से परेशान रहे। पानी का स्तर बढ़ने के बाद कनखल में बने पुलों के ऊपर से गंगा का पानी गुजरने लगा। साथ ही कनखल के घाट और मंदिर पानी में डूब गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...