सहारनपुर, अक्टूबर 3 -- देहरादून चौक स्थित एक सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल प्रभारी तरुण भोला व धर्मेंद्र धवलहार ने की। धर्मेंद्र धवलहार ने कहा कि एसोसिएशन राष्ट्रवाद के साथ कर्मचारी हित में कार्य करता है। शुक्रवार आयोजित बैठक का संचालन पश्चित क्षेत्र के प्रभारी आनंद त्यागी और मनोज सैनी ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र धवलहार ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ कार्य करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने के लिए सदैव कार्य करता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में कहा कि हमें दोनों महापुरूषों से प्रेरणा लेनी चाहिए। जनपद व मंडल सहारनपुर में संगठन मजबूती की ओर बढ़ रहा है। अनेक विभागों के कर्मचारी संगठन से प्रेरित ह...