नैनीताल, जून 2 -- नैनीताल। ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन के पदाधिकारियों ने सोमवार को जिला पंचायत राज अधिकारी, नैनीताल को पांच सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह जलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की कई महत्वपूर्ण मांगें लंबे समय से लंबित हैं, जिनका शीघ्र समाधान आवश्यक है। पदाधिकारियों ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को पिछले डेढ़ वर्ष से लंबित एसीपी (वेतन वृद्धि) का लाभ शीघ्र प्रदान करने, वरिष्ठता सूची जल्द जारी करने, पंचायत कार्यों के सुचारु संचालन को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही स्थानांतरण प्रक्रिया को स्थानांतरण नीति के तहत पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री सत्य प्रकाश द्विवेदी, आनं...