बेगुसराय, अप्रैल 9 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ऑल इंडिया रेलवे ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की ओर से बुधवार को गढ़हरा में शोक सभा का आयोजन हुआ। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ओबीसी एसोसिएशन के पूर्व महासचिव नागेंद्र यादव के असामयिक निधन पर लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। जोनल महासचिव सुबोध पोद्दार ने बताया कि नागेंद्र बाबू ओबीसी एसोसिएशन हाजीपुर के स्थापनकर्ता कहे जाते थे। ये एसोसिएशन के पितामह भी थे। इनके निधन से ओबीसी परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। विभिन्न जगहों का नेतृत्व विमल कुमार,रविन्द्र यादव,महेंद्र कुमार,मनोज कुमार, महेश कुमार,प्रदीप कुमार,राजीव कुमार,जयप्रकाश ,रमाकांत,सुमन कुमार आदि ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...