रामपुर, सितम्बर 14 -- भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन की ओर से परिचय पत्र वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्र वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को परिचय पत्र वितरित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को संविधान द्वारा अधिकार प्रदान किए गए हैं। हमे उनके प्रति जागरूक होना चाहिए। हम सब मिलकर ऐसे कार्य करें जिससे समाज का विश्वास जीता जा सके। जहाँ कहीं भी मानवाधिकारों का हनन होता हो वहाँ जाकर उनके अधिकारों की रक्षा की जानी चाहिए। जिलाध्यक्ष मुनीश चंद्र शर्मा ने कहा कि व्यक्ति की योग्यता और क्षमता के अनुरूप पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इस अवसर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...