मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभागार में सोमवार को एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जारी नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन 28 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। यह पर्चा अलग-अलग पद के लिए जमा किए गए। दो दिनों में कुल 54 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा कराया। निर्वाचन पदाधिकारी त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर तीन से छह बजे तक सभी 54 आवेदनों की जांच कर पद और नाम की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...