चक्रधरपुर, जून 9 -- राउरकेला, संवाददाता। पेनकक सिलाट एसोसिएशन सुन्दरगढ़ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आत्मरक्षा, योग, फिटनेस और आत्मविश्वसा निर्माण कैंप रविवार को संपन्न हआ। इस शिविर में करीब दो सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन समारोह में सुन्दरगढ़ की विज्ञायनी कुमारी, अधिवक्ता रेखा गुप्ता, ओरिजनल पावर क्लब के जीतू राय, सहित कई मौजूद थे। वहीं शिविर के दौरान बच्चों को आत्मरक्षा के गूर सिखाये गये। इस दौरान शरद कुमार दास द्वारा आत्मरक्षा पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम को संफल बनाने में राकेश, दुलमु, जितेन्द्र, निक्की, किशन, शशांक, रोशन, समीर, राजा तांती, राजा प्रभु, अंशु प्रिया, प्रियंबदा, आकांक्षा सहित कई सराहनीय योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...