कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित द्रव्य गुण विज्ञान विषय में एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए डॉ. भूपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बाजी मार ली है। उनका चयन हो गया है। 12 नवंबर को आयोजित साक्षात्कार में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है। एसोसिएट प्रोफेसर के लिए एक सीट महिला पद के लिए आरक्षित थी। डॉ. भूपेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में देश भर से द्रव्यगुण विज्ञान में एमडी उपाधि प्राप्त कुल 25 आयुर्वेद चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उनका चयन हुआ। डॉ. भूपेंद्र राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, पश्चिम शरीरा के प्रभारी चिकित्साधिकारी हैं। डॉ. भूपेंद्र मणि त्रिपाठी आयुर्वेद में एमडी हैं, तथा देश-विदेश में प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य, शोधकर्ता एवं प्रभावी वक्ता के रूप में उनकी विशेष पहचान ह...