नई दिल्ली, मई 16 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता हरियाणा राज्य महिला आयोग ने शुक्रवार को सोनीपत स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। आरोप है कि एसोसिएट प्रोफेसर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रेसवार्ता को संबोधित करने आईं कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। महिला आयोग ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को एसोसिएट प्रोफेसर पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र लिखा है। आयोग की अध्यक्ष रेणू भाटिया ने एक प्रदेशस्तरीय बैठक में बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस को एसोसिएट प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएट प्रोफेसर का बयान बेटियों के लिए अनुचित और अशोभनीय है। भा...