भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में कई शिक्षकों को रीडर से एसोसिएट प्रोफेसर में नामित करने मामले की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को डीएसडब्ल्यू कार्यालय में साइंस डीन, सोशल साइंस डीन और कॉमर्स डीन की बैठक हुई। बैठक में मामले को लेकर पूरी चर्चा हुई। साथ ही जांच के विभिन्न बिंदुओें और नियमों को देखा गया। सदस्यों ने अपने-अपने विचार दिए। यह उच्च स्तरीय कमेटी कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर बनाई गई है। समिति के एक सदस्य ने बताया कि वे लोग जल्द ही रिपोर्ट कुलपति को सौंपेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...