जमशेदपुर, फरवरी 26 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को जल्द ही करीब दर्जन भर प्रोफेसर मिलेंगे। इसके लिए आवेदन शुरू हो गया है। पिछले वर्ष मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर में प्रोन्नति दी गई थी। बावजूद इसके दोनों वर्ग में काफी संख्या में लोगों की प्रोन्नति छूट गई थी। इससे इन शिक्षकों में तो निराशा थी ही, कॉलेज में भी शिक्षकों की संख्या घटती जा रही है। इस बीच कई लोग सेवानिवृत्त भी हो गए। लेकिन उनकी जगह कोई नहीं नया नहीं आया। इस प्रोन्नति से इन जगहों पर नए प्रोफेसर आ जाएंगे। शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन शुरू देना शुरू कर दिया है। इन आवेदनों को पहले स्कैन करके विभाग को भेजा जाएगा और फिर इसकी हार्डकॉपी विभाग को भेजी जाएगी । कुछ शिक्षकों ने आवेदन फॉर्म में गलत जगह हस्ताक्षर कर दिया था, जिस...