नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन का नाम अब एसैप (एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स) होगा। मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि एएसएपी युवाओं को वैकल्पिक राजनीति का मंच देगा। केजरीवाल ने कहा कि एसैप न सिर्फ छात्र राजनीति को एक नई दिशा देगा, बल्कि वैकल्पिक राजनीति का एक सशक्त मंच भी बनेगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल से चल रही मुख्य धारा की राजनीति ही हमारे देश की सभी समस्याओं की जड़ है। इसमें शिक्षा माफिया का राज मिलेगा, जबकि आम आदमी पार्टी की राजनीति में सबको समान शिक्षा का हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश के सामने बहुत सारी बुनियादी समस्याएं हैं। पिछले 75 साल से एक ही ढर्रे पर कांग्रेस, भाजपा समेत दूसरी पार्टियों की र...