हरिद्वार, नवम्बर 20 -- हरिद्वार में मानकों को ताक पर रखकर हूटर, डैशबोर्ड लाइट, रेट्रो साइलेंसर और फैंसी नंबर प्लेट लगाने वाली एसेसरीज की दुकानों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है। एआरटीओ प्रशासन ने हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रम के पास स्थित दर्जनों एसेसरीज की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई दुकानों पर हूटर, मोडिफाइड साइलेंसर, हाई बीम लाइटें और फैंसी नंबर प्लेट जैसे सामान धड़ल्ले से बिकते हुए पाए गए। संदिग्ध सामान को विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। दरअसल पिछले कुछ दिनों से चेकिंग के दौरान गाड़ियों में हूटर और डैशबोर्ड लाइटों के इस्तेमाल के कई मामले सामने आ रहे थे। जिसके बाद परिवहन विभाग हरकत में आया। गुरुवार दोपहर अचानक एआरटीओ निखिल शर्मा और नेहा झा अवधूत मंडल आश्रम स्थित कार एसेसरीज की दुकानों पर पहुंचे और कार, बाइक और अन्य वाहनों में लगा...