जहानाबाद, फरवरी 12 -- अधिकांश बच्चे 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाकर स्कूल व जिले का नाम किया रौशन अरवल, निज प्रतिनिधि। असेंबली ऑफ़ गॉड स्कूल ऑफ़ एजुकेशन सकरी अरवल के छात्रों ने आईआईटी मेंस में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना परचम लहराया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है की छात्रों ने अपना परचम लहराया है। इस विद्यालय के छात्र प्रतिवर्ष इस तरह के परीक्षाओं में अपना परचम लहराते आए हैं। यही कारण है कि इस विद्यालय की एक अलग पहचान बनी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सोनू कुमार 98. 99, पवन कुमार 97 . 42, अंकित राज 96 .64, अजीत कुमार 96 .32, दीपक कुमार 95 .8, किसलय कुमार 98, पीयूष राज 97.2, राजकिशोर 96.3, हिमांशु 95 .2 और अंकुश राज ने 96 प्रतिशत अंक लाकर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय का नाम रोशन करने का काम किया है। विद्यालय के निदेशक अशोक कुमार ने बताया कि विद्...