गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-67 स्थित एसेंशिया और वर्षालिया कॉलोनी में 33केवीए क्षमता का बिजली घर तैयार होगा। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) की तरफ से इस योजना के तहत लगाए गए टेंडर के तहत छह कंपनियों ने आवेदन किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिजली की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति की बैठक के बाद टेंडर आवंटित किया जाएगा। इन कॉलोनियों में करीब तीन हजार परिवार रह रहे हैं। अभी इन कॉलोनियों को ग्रामीण अंचल से बिजली सप्लाई हो रही है। गर्मियों में बिजली के अघोषित कट लगने के कारण इन कॉलोनियों के निवासी परेशान थे। स्थानीय निवासियों के आग्रह पर डीएचबीवीएन ने इस कॉलोनी में 33केवीए क्षमता का बिजली घर तैयार करने की योजना बनाई। इस योजना पर करीब साढ़े सात करोड़ रुपये खर्च होंगे। दो महीने पहले इस योजना के तहत डीए...