धनबाद, जुलाई 19 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। द्वारिका प्रसाद लाला मेमोरियल प्लस स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों ने विद्यालय के ही संस्कृत शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। घात लगाकर किए गए हमले में शिक्षक मयंक दुबे जख्मी हो गए। बताया जा है कि एसेंबली में घूम रहे छात्रों को शिक्षक मयंक ने डांटा था। इसी गुस्से में छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी। मामले में घायल शिक्षक ने मधुबन पुलिस से छात्रों की शिकायत की है। सूचना पर पुलिस ने विद्यालय पहुंच कर जांच की। जानकारी के अनुसार गुरुवार को स्कूल में छुट्टी के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे मयंक दुबे बाइक से हरिणा स्थित अपने आवास जा रहे थे। इसी बीच पहले से घात लगाए बाइक पर सवार छात्रों ने खरखरी रेलवे पुल के समीप उन्हें रोक कर लाठी-डंडे व लात-घूंसों उनकी पिटाई शुरू कर दी। डंडे के प्रहार से मयंक का हेलमेट टूटकर नीचे...