हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- हल्द्वानी। एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को न्याय और शिक्षा क्षेत्र की जानी-मानी हस्ती बिंदेश कुमार गुप्ता का आगमन हुआ। उत्तराखंड हाईकोर्ट के भूतपूर्व अतिरिक्त एडवोकेट जनरल और एमबी. एजुकेशनल ट्रस्ट के पूर्व मैनेजर ने अपने अनुभवों से विद्यार्थियों को शैक्षिक, सामाजिक व नैतिक मूल्यों की दिशा में मार्गदर्शन दिया। भारत स्काउट गाइड के अध्यक्ष व रेडक्रॉस सोसाइटी पुरस्कार विजेता ने बच्चों की जिज्ञासाओं के उत्तर अत्यंत सरल और प्रभावी ढंग से दिए। कार्यक्रम में प्रेमा जगाती सरस्वती विहार नैनीताल के वाइस प्रेसिडेंट, भार्या शिक्षा समिति और विवेकानंद विद्यालय के पूर्व मैनेजर के रूप में उनके योगदानों का उल्लेख कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया। यह सत्र छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रभावी प्रयास रहा।

हिंदी हिन्द...