हमीरपुर, जून 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। दिल्ली से चली एक एसी स्लीपर बस से दो यात्रियों का मोबाइल और कैश चोरी हो गया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने बस को कोतवाली लाकर खड़ा कराया और प्रत्येक यात्री के सामान की चेकिंग की, लेकिन न तो मोबाइल मिला और न ही कैश। इसकी वजह से यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस के अनुसार 12 जून की रात शिवेंद्र सिंह चौहान ट्रैवल की बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से मौदहा को रवाना हुई थी। इस एसी स्लीपर बस में नोएडा से हमीरपुर के नौबस्ता आंबेडकर नगर निवासी सीमा सिंह पुत्री भूपेंद्र सिंह और सेक्टर 37 से यात्री इरशाद अहमद मौदहा जाने को सवार हुए। सीमा सिंह ने बताया कि बस सवेरे कदौरा (जालौन) में रुकी तो उन्होंने अपना पर्स चेक किया, जिससे 20 हजार रुपए गायब मिले। इसी के बाद इरशाद का मोबाइल भी ...