गाजीपुर, फरवरी 26 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ स्थानीय स्टेशन पर रही। ट्रेनों के स्लीपर, एसी व जनरल डिब्बों सहित लगेज डिब्बों में खचाखच यात्री भरे रहे। भीड़ इतनी थी कि लोगों को शौचालय के पास किसी तरह खड़े होकर सफर करना पड़ा। दानापुर रेल मंडल से प्रयागराज जाने वाली रेगुलर ट्रेनों में भीड़ काफी ज्यादा थी। यात्री ट्रेनों में भूसे की तरह ठुसे हुए थे। आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं का हुजूम स्थानीय स्टेशन पर देखने को मिला। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय स्टेशन पर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी बालगंगाधर और जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल अपने जवानों के साथ प्लेटफार्म पर चक्रमण करते दिखाई दिए और सावधानीपूर्वक श्रद्धालुओं को ट्रेनों में सवार होने की अपील करते ...