मेरठ, मई 27 -- मेरठ। गर्मी में एसी से बाहर निकलें अधिकारी, किसानों को अपना मित्र समझें। गांवों में कैंप लगाकर किसानों की समस्याओं का निस्तारण करें। यह बातें सोमवार को प्रदेश के आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता डॉ हीरालाल ने जिला सहकारी बैंक सभागार में आयोजित विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक में कही। उन्होंने सहकारी आवास समितियों की सर्वाधिक शिकायतें मिलने पर सहायक सहकारी आवास अधिकारी कुलदीप सिंह और विवेक राय को प्रतिकूल प्रविष्टि भी दी। डॉ हीरालाल ने सहकार से समृद्धि योजनांतर्गत बी-पैक्स को मजबूत, पारदर्शी, आधुनिक और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाते हुए एक मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बी-पैक्स की आय में वृद्धि करने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर, जन औषधि केंद्र स्थापित करने के साथ इफको और कृभको को एक-एक बी-पैक्स गोद लेकर किसान...