नई दिल्ली, मार्च 5 -- एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सवार यात्रियों के एक समूह ने महिला टिकट परीक्षक के साथ अभद्रता की। आरोप है कि यात्री नशे में थे और आईडी मांगने पर भड़क गए। यात्रियों ने हंगामा किया। टीटीई की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी यात्रियों को मुरादाबाद में उतार लिया। पीड़ित टीटीई की तहरीर पर जीआरपी ने दो महिलाओं समेत छह यात्रियों के खिलाफ अभद्रता, सरकारी कार्य में बाधा डालने, नशे में हंगामा व मारपीट की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया। बाद में सभी छह आरोपियों का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया। देर शाम नोटिस पर सभी को जीआरपी थाने से रिहा कर दिया। टीटीई से दुर्व्यवहार की घटना नई दिल्ली से लखनऊ जा रही एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12430) की है। सोमवार की रात नई दिल्ली से चली ट्रेन के बी-1 कोच में विवाद हुआ। दिल्ली में एक कार्यक्रम से लौट रहे ल...