गुड़गांव, अगस्त 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। घर का एसी सर्विस करवाने के लिए गूगल के माध्यम से सर्विस सेंटर का नंबर ढूंढना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। नंबर को तलाशते हुए वह एक जालसाज के संपर्क में आ गया। इस जालसाज ने 80 हजार रुपये की चपत लगा दी। थाना साइबर अपराध, मानेसर ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यूपी के गाजीपुर के गांव बहरामपुर निवासी श्रीराम यादव ने बताया कि वह मौजूदा समय में सेक्टर-86 स्थित पिरामिड अर्बन होम्स दो में रह रहा है। घर का एसी ठीक करवाने के लिए 25 अगस्त को गूगल पर सर्विस सेंटर का नंबर तलाश रहा था। इस दौरान उसे हायर एसी की सर्विस करने के लिए सर्विस सेंटर का एक नंबर मिला। कॉल काटकर युवक ने उसे व्हाट्सऐप कॉल की। एक लिंक को क्लिक करने के बाद उसे प्ले स्टोर का बटन दबाकर रखने को कहा गया। प्ले स्टोर...