भागलपुर, अक्टूबर 20 -- एसी में ज्यादा समय बिताने वाली महिलाएं ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डी रोग) की शिकार हो रही हैं। इन महिलाओं में कैल्शियम और विटामिन-डी की कमी मिल रही है, जो हड्डियों की लंबाई और चौड़ाई को प्रभावित कर रही है। हालांकि, महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस का मुख्य कारण मीनोपॉज माना जाता है, क्योंकि इससे एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी हो जाती है जो कैल्शियम जमा करने में सहायक है। मायागंज अस्पताल के विशेषज्ञों के अनुसार, अब ओपीडी में आने वाली करीब 30-35% महिलाओं में यह समस्या एसी के कारण पाई जा रही है। इसका सबसे बड़ा इलाज कसरत, खासकर वेटलिफ्टिंग, और सुबह की धूप लेना है, जिससे विटामिन-डी की कमी पूरी होती है। बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी) जांच से हड्डियों की कमजोरी का पता चलता है। होम्योपैथी में भी संतुलित आहार, कसरत और दवाओं से इस रोग का इलाज संभव है...