हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, मई 25 -- राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के लिए 31 मई को शाही लीची भेजी जाएगी। लीची भेजने की तैयारी में विभाग जुट गया है। कुल चार टन लीची भेजने की तैयारी है। इसके लिए दो-दो किलो के दो हजार पैकेट तैयार किये जाएंगे। जिले के एक प्रसिद्ध प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक को पैकिंग तैयार करने का निर्देश दिया गया है। 31 मई को एसी वैन से लीची भेजी जाएगी, जो एक जून की रात तक दिल्ली के बिहार भवन पहुंचेगी। दो जून को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ-साथ-साथ मंत्रियों व गणमान्य लोगों के यहां पहुंचाई जाएगी। प्रोसेसिंग यूनिट के संचालक आलोक केडिया ने बताया कि इसबार मौसम का साथ नहीं मिलने से लीची भेजने में एक सप्ताह का विलंब हुआ है। जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इसबार भी प्रीमियम क्वालिटी की शाही लीची की पैकिंग तैयार करने को कहा गया है...