हल्द्वानी, जनवरी 19 -- हल्द्वानी। बैंक ऑफ बड़ौदा-आरसेटी, नैनीताल की ओर से 18 से 50 वर्ष के युवाओं के लिए 31 दिवसीय एसी एवं रेफ्रिजरेटर रिपेयर प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 जनवरी 2026 से शुरू होने जा रहा है। निदेशक ने बताया कि 35 सीटों में से 25 सीटें ग्रामीण बीपीएल, एनआरएलएम समूह और मनरेगा परिवारों के लिए आरक्षित हैं। यह आवासीय प्रशिक्षण पूरी तरह निशुल्क है, जिसमें भोजन, नाश्ता और यूनिफॉर्म की व्यवस्था भी संस्थान की ओर से की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से जारी प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिससे बैंक ऋण प्राप्त करने में सुविधा होगी। इच्छुक अभ्यर्थी आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक और चार फोटो के साथ कुंवरपुर, गौलापार स्थित संस्थान में सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...