हरिद्वार, जुलाई 5 -- हरिद्वार, संवाददाता। जिम की छत पर लगे एसी यूनिट की तांबे का पाइप चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से चोरी की गयी तांबे की पांच किलो पाप और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं। जिम संचालक हनुमंतपुरम दक्ष मंदिर रोड कनखल निवासी दीपक शर्मा ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर प्रेमनगर आश्रम के पास स्थित उनके जिम की छत पर लगी एसी यूनिट की तांबे की तार चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...