नोएडा, मई 28 -- आस्था ग्रीन सोसाइटी के फ्लैट में हुई घटना फायर उपकरण के काम नहीं करने का आरोप ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आस्था ग्रीन सोसाइटी में बुधवार को फ्लैट के अंदर एसी में आग लग गई। पूरा एसी जलकर पिघल गया। कमरे में मौजूद बच्चियों ने बाहर भाग कर जान बचाई। आरोप है कि घटना के दौरान आग से बचाव के उपकरण ने काम नहीं किया। सोसाइटी के टावर 4 के फ्लैट नंबर 103 में प्राशिक अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह वह काम पर चले गए। घर पर पत्नी के अलावा आठ साल और चार महीने की दो बच्ची थी। सुबह 11 बजे कमरे के अंदर एसी के अंदर से तेज आवाज आई और धुआं निकालने लगा। इसके बाद आग लगनी शुरू हो गई। इस घटना के दौरान कमरे में दोनों बच्चियां ही थीं। एसी में आग लगने पर आठ साल की बच्ची ने समझदारी दिखाते हुए छोटी बहन को ...