गुड़गांव, मई 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एसी भिजवाने के नाम पर रेस्तरां संचालक से 11 हजार रुपए की ठगी की गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। गुरुग्राम के सेक्टर-107 की एक सोसाइटी में रहने वाले अभिषेक जैन ने कहा कि उसका चाय व खाने का रेस्तरां है। जिसके लिए उसने पुराने एसी लगवाने के लिए गूगल पर फोन नंबर सर्च किया। जिस पर बातचीत करने के बाद अभिषेक से पांच हजार रुपए पहले भेजने के लिए कहा गया। वहीं बाकी रुपए दूसरे दिन एसी लगवाने के बाद देने के लिए कहा गया। अभिषेक ने दिए गए नंबर पर 16 अप्रैल को रुपए भेज दिए। अभिषेक से दूसरे दिन 17 अप्रैल को छह हजार रुपए और मांगे गए। यह पेमेंट भी अभिषेक ने कर दी। तीन-चार घंटे बाद ही अभिषेक के पास फिर फोन आया और जीएसटी के नाम पर उससे पांच हजार 460 रुपए एक नए ...