प्रयागराज, मई 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नार्थईस्ट एक्सप्रेस में मंगलवार को एसी बोगी में सेना के जवानों को खड़े देख जब टीटीई ने उन्हें जनरल बोगी में जाने को कहा तो उस कोच के आरक्षित सीटवाले यात्री भड़क गए। देशभक्ति का जज्बा दिखाते हुए यात्री फौजियों के पक्ष में आ गए। टीटीई के खिलाफ रेलमंत्री और प्रयागराज मंडल के डीआरएम को एक्स पर मैसेज कर शिकायत की। प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही रेलकर्मी पहुंच गए और यात्रियों के सहयोग से फौजियों को सीट दिलाई। सोशल मीडिया पर यात्रियों ने वीडियो भी शेयर किया है। वाराणसी निवासी विमल सक्सेना टूंडला से ट्रेन नंबर 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस की एसी बोगी में सफर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रेन जैसे ही कानपुर पहुंची, भारतीय सेना के कई जवान ट्रेन में चढ़ गए। फतेहपुर में भी एक दर्...