लखनऊ, अक्टूबर 1 -- अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा यह आदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता दशहरा व दीपावली त्योहार को देखते हुए परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रही सभी एसी बसों के किराए में मिल रही 10 प्रतिशत की छूट अभी मिलती रहेगी। सरकार के इस निर्णय की जानकारी परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को दी। यह छूट 30 सितम्बर को खत्म हो रही थी। मंत्री ने कहा कि किराए को लेकर अगले आदेश तक यह छूट प्रभावी रहेगी। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि सरकार ने नागरिकों को त्योहार पर यह तोहफा दिया है। परिवहन निगम के लाभ को देखते हुए यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए यह छूट जारी रखी गई है। उन्होंने निर्देश दिए है कि पिछले साल की तुलना में आय में कमी न हो, इसलिए एसी बसों में तैनात चालक-परिचालकों की विशेष रुप से काउन्सिलिंग की जाए ताकि वह अधिक से अधिक यात्रियों को अच्छे से ...